रतलाम 3 जनवरी 2019। रतलाम शहर के स्वर्ण आभूषण कारोबार को नई पहचान देने और नवीन रोजगार सृजन की संभावनाओं वाले गोल्ड कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट पर गुरूवार शाम रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान व एडीएम सह आरडीए सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान के साथ बैठक की। इस बैठक में काश्यप ने कलेक्टर व सीईओ से गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही।
काश्यप ने कलेक्टर और सीईओ के साथ गुरूवार शाम रतलाम विकास प्राधिकरण (आरडीए) से जुड़े अहम प्रोजेक्ट गोल्ड कॉम्प्लेक्स के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर की सालाखेड़ी में चिन्हित जमीन के लिए जल्द डीपीआर तैयार करने पर भी विचार विमर्श किया। आरडीए द्वारा सैलाना रोड पर विकसित परशुराम विहार कॉलोनी की रूकी हुई रजिस्ट्रियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। काश्यप के परामर्श के बाद तय किया गया कि इसी सप्ताह में आरडीए की बोर्ड मिटिंग तय कर परशुराम विहार कॉलोनी में भूखण्ड व मकान खरीदने वाले हितग्राहियों की रजिस्ट्री संबंधी समस्या का निराकरण किया जाएगा।