कल 6 जनवरी रविवार को ‘फन ए रतलाम’ होंगा 80 फ़ीट रोड पर

0

रतलाम 04 जनवरी 2018/ फन ए रतलाम का आयोजन आगामी 6 जनवरी रविवार को रतलाम शहर के 80 फीट रोड क्षेत्र में हनुमान ताल ट्रायंगल से गायत्री हॉस्पिटल तक के क्षेत्र में होगा यह आयोजन सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक होगा। फन ए रतलाम में राकबेंड, जुम्बा डांस, योगा, मलखंभ, कराओके, स्केच, टेटू, फाग डांस, फुडजोन इत्यादी आनंद नागरिक ले सकेंगे।