News By – नीरज बरमेचा
रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के चुनाव इस बार 13 जनवरी 2019, रविवार को अतिथि गार्डन पर होने जा रहे है| गतवर्षों में अभी तक रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों की साझेदारी से इस प्रकिया को पूर्णरूप दिया जाता रहा है, किन्तु इस बार मैदान में दो पैनल चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश कर रही है|
मुख्य बिंदु:-
- 1995 में केमिस्ट एसोसिएशन की रतलाम शाखा का गठन हुआ|
- किसी कारणवश 2011 में नाम से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया|
- जिसका नाम ‘जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम’ रखा गया|
- 2011 के बाद 2014 में फिर से चुनाव की प्रकिया हुयी, जिसमे चुनाव मानव के साथ यहाँ प्रक्रिया भी आसानी सम्पन्न हुयी|
- अभी वर्तमान में जय छजलानी अध्यक्ष पद पर आसीन है|
- इस बार अध्यक्ष पद दौड़ में जय छजलानी और रजनीश गोयल मैदान में उतरे है|
- इस बार के चुनाव में 2 पैनल बने है, एक का नाम विक्ट्री पैनल, दूसरा पैनल ‘परिवर्तन पैनल के नाम से मैदान में उतरे है|
- यदि उम्मीदवार चाहे तो 7 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकता है|
- चुनाव प्रकिया के अनुसार रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ का एक सदस्य 6 उम्मीदवारो को वोट कर पायेंगा|
बतौर प्रत्याशी के तौर पर फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारो के नाम:-