IPS आगम जैन (2016) बने रतलाम के नए नगर पुलिस अधीक्षक (CSP), देखे प्रदेश आईपीएस की तबादला सूची…

0
Photo From Google

 

News By – नीरज बरमेचा 

  • IPS आगम जैन (2016) बने रतलाम के नए नगर पुलिस अधीक्षक (CSP
  • जावरा सीएसपी का भी तबादला
  • मंदसौर और नीमच के एसपी बदले
  • जावरा बटालियन में पदस्थ आबिद खान रीवा एसपी बने

IPS अगम कुमार जैन 2016 बैच के आईपीएस है। इन्होंने 23 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली थी। अलीगढ़ दिल्ली पब्लिक स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया मंगलायतन विश्वविद्यालय से बीटेक किया, वही इन्होंने एक ही अवसर में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। छतरपुर मध्य प्रदेश के छोटे से गांव सेंधवा द्रोणगिरि निवासी राजकुमार जैन के सुपुत्र अगम कुमार जैन ने भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर 133 वीं रैंक हासिल की।