अब इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30′

0

ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर30′ 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी| अभिनेता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी| रितिक ने लिखा, ‘‘ ‘सुपर30′ के 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होने की जानकारी देते हुए खुश हूं…बहुत जल्द समय बदलने वाला है..|”

‘सुपर-30′ पटना के आनंद कुमार की कहानी है, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े 30 छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं| फिल्म का निर्माण ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’ और ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है|

फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है जिन पर ‘मी टू’ अभियान के दौरान ‘फैंटम फिल्मस’ की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था| हालांकि बहल लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं|