कपिल शर्मा ने पीएम मोदी के सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर किया कमेंट तो खुद को रोक नहीं पाए प्रधानमंत्री…

0
फाइल फ़ोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री को काफी तवज्जो दे रहे हैं| कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी इंडस्ट्री की युवा पीढ़ी के दिग्गजों से मिले थे, और हाल ही में वे नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर पहुंचे और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली| कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाल दिया| कपिल शर्मा ने पीएम मोदी के सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ की थी|

कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट किया और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए शानदार शब्द कहे| कपिल शर्मा ने लिखाः ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपके साथ मुलाकात बेहतरीन रही| हमारी फिल्म इंडस्ट्री और देश के लिए आपके प्रेरित करने वाले विचार और तरक्की पसंद नजरिया जानकर बहुत अच्छा लगा| हां सर, मैं यह कहना चाहूंगा कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है|’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कुछ खास किया| फिल्म इंडस्ट्री के जिस भी सितारे ने उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली, उन्हें रिप्लाई भी किया| कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया और उनका दिल से शुक्रिया भी किया| पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘जब कपिल शर्मा किसी के ह्यूमर की तारीफ करें तो इससे उस शख्स का खुश होना तय है और मैं इसका अपवाद नहीं हूं| शानदार शब्दों के लिए शुक्रिया कपिल|’