भूल जाएं बड़ी स्क्रीन वाले महंगे टीवी, इस डिवाइस से दीवार पर बन जाएगी 10 फीट की स्क्रीन; कीमत है सिर्फ 5990 रुपए

0

यदि आप बड़ी स्क्रीन का टीवी सर्च कर रहे हैं, लेकिन बजट बहुत कम है, तब आपके लिए प्रोजेक्टर बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। ईगेट ब्रांड का i9 LED HD प्रोजेक्टर की ऑनलाइन प्राइस सिर्फ 5990 रुपए है। इसकी खास बात है कि ये किसी भी वॉल पर 120 इंच यानी 10 फीट की स्क्रीन बना देता है। प्रोडेक्टर HD रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है जिसके इसकी वीडियो क्वालिटी बहुत बेहतर होती है। प्रोजेक्टर में HDMI, VGA, USB, AV, SD कार्ड पोर्ट दिए हैं। यानी आप इसमें डायरेक्ट पेन ड्राइव से वीडियो देख सकते हैं। इसे DVD या फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। स्पीकर के लिए इसमें ऑडियो आउटपुट पोर्ट भी दिया है।