आखिर क्यों शिवराज का कद भाजपा की सूची में घटता जा रहा है? जानिए क्या है पूरा मामला?

0
फाइल फ़ोटो

मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार के साथ ही क्या शिवराज सिंह चौहान साइड लाइन किए जाने लगे हैं?, क्या उनका कद घटने लगा है? ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि जिन समितियों की सूची में शिवराज का नाम सबसे ऊपर हुआ करता था, उन सूचियों में शिवराज 13वें नंबर पर खिसक गए हैं|

आलम ये है कि शिवराज से छोटे कद के नेता समिति की सूचियों में उनसे ऊपर हैं, इससे पहले जब तक शिवराज सीएम थे, उनका नाम समिति की सूचियों में सबसे ऊपर हुआ करता था| दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की सूची तैयार की है|

इस सूची में सबसे पहला नाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है| उसके बाद प्रभात झा, कैलाश विजवर्गीय और राकेश सिंह के नाम हैं| इस सूची में शिवराज सिंह चौहान का नाम 13वें पायदान पर है| इससे पहले भी संगठन की ओर से शिवराज सिंह चौहान का नाम नेता प्रतिपक्ष की रेस से बाहर कर दिया गया था|

साथ ही शिवराज की आभार यात्रा को भी मंजूरी नहीं दी गई थी| हालांकि सूचियों में शिवराज का नाम नीचे खिसकने पर बीजेपी के नेता गोलमोल जवाब दे रहे हैं| बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है ऐसा नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री की अनदेखी की गई है|