जानिए शीत ऋतू का प्रकोप कल भी विद्यालयो पर रहेंगा या नहीं?

0

News By  -नीरज बरमेचा 

रतलाम के जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी से प्राप्त सूचना के अनुसार कल दिनांक 31 जनवरी 2019, गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों की कक्षाये पूर्ववत अनुसार नियमित रूप से लगेगी| उल्लेखनीय है की विगत 3 दिन से शीत ऋतू के प्रकोप की वजह से शासन द्वारा विद्यालयीन अवकाश घोषित किया गया था|