अपने सेवाकाल में पहली बार साप्ताहिक अवकाश मिलने से बहुत खश है पुलिसकर्मी

0

रतलाम 31 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने से रतलाम जिले के पुलिसकर्मी भी बहुत खुश है। इनका कहना है कि साप्ताहिक अवकाश पर उनके द्वारा पहली बार बगैर किसी तनाव के परिवार के साथ खुशियों भरा समय व्यतीत किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद। रतलाम शहर के थाना स्टेशन रोड़ के सहायक उप निरीक्षक श्री आईएम खान को भी बीते सोमवार को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिला है। इन्होंने कहा कि हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब हमें बताया गया कि सोमवार को आपको साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया जा रहा है।

थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को पुलिस थाना स्टेशन रोड़ के 9 कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया गया। इनमें एक-एक उप निरीक्षक तथा सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक तथा पांच आरक्षक शामिल है। इसी प्रकार मंगलवार तथा बुधवार को भी 9-9पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिया गया है। थाने के स्टाफ साप्ताहिक अवकाश हेतु रोस्टर बना दिया गया है। अवकाश लाभ प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनको अपने सेवाकाल में पहली बार साप्ताहिक अवकाश का लाभ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा दिया गया है इसके लिए वे दिल से मुख्यमंत्री के आभारी है।