रतलाम 6 फरवरी 2019/कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने जिले के सभी 9माह से 15 वर्ष के बच्चों को मीजल्स रूबेला का एक टीका अनिवार्य रूप से लगवाने की अभिभावकों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि मीजल्स एवं रूबेला बच्चों में होने वाली गंभीर बीमारी है, बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए समय पर टीकाकरण करवाएं तभी प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा है कि जिन बच्चों को किसी कारण से स्कूल में टीके नहीं लग सके हैं, उनके पालक बाल चिकित्सालय रतलाम में प्रातः10:00 बजे से सायं 4:00 बजे के बीच उपस्थित होकर टीका लगवा सकते हैं|