विधायक काश्यप प्रधानमंत्री की सभा के प्रभारी, धार पहुंच कर ली तैयारियों की बैठक

0

रतलाम 7 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धार में 16 फरवरी को प्रस्तावित आम सभा के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप को प्रभारी नियुक्त किया है। गुरूवार को विधायक काश्यप ने धार पहुंचकर वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, धार भाजपा जिलाध्यक्ष राज बरफा आदि अन्य प्रमुख नेताओं के साथ आमसभा की तैयारियों की समीक्षा की व पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक ली व सभा स्थल का मुआयना किया। यहां रतलाम भाजपा जिला महामंत्री  मनोहर पोरवाल भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धार आमसभा से मालवाचंल में लोकसभा चुनाव का शखंनाद करेंगे। आमसभा में धार-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के 20विधानसभा क्षेत्र व उज्जैन जिले की बडऩगर विधानसभा से लगभग एक लाख नागरिक जुटेगें। सभा के आयोजन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने विधायक चेतन्य काश्यप को दायित्व सौंपा है। कॉलेज मैदान धार में होने वाली आमसभा की तैयारियों के लिए गुरूवार को विधायक काश्यप नेवरिष्ठ नेताओं के साथ सभा स्थल का मुआयना किया। विधायक काश्यप ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभा को सफल बनाने के सूत्र साझा किये।