रोटरी प्राइम का अनूठा प्रयास – वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गों और आदिवासी छात्रावास के बच्चों को मल्टीप्लेक्स में दिखाई फिल्म ‘मणिकर्णिका’

0

News  By – नीरज बरमेचा 

सेवा के क्षेत्र में सदेव अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा आज रतलाम स्थापना दिवस ओर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुज़ुर्गों ओर बच्चों को ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ फ़िल्म दिखाई गई| 

रोटरी प्राइम के अध्यक्ष निलेश सेलोत ने बताया कि शहर के वृद्धाआश्रम में एकाकी जीवन बिता रहे बुज़ुर्गों ओर विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों से आए सेवाभारती के छात्रावास में अध्ययन कर रहे आदिवासी बच्चों को रोटरी प्राइम द्वारा भारतीय एतिहास एवम् संस्कृति से जुड़ी फ़िल्म मणिकर्णिका दिखाने का एक सार्थक प्रयास किया गया ६० बुज़ुर्गों ओर २५ बच्चों को यह फ़िल्म दिखाई गई| 

रोटरी प्राइम से सचिव अंशुल पिपाडा में बताया की कई बुज़ुर्गों नी अपने जीवन में पहली बार या किसी ने वर्षों के बाद फ़िल्म देखी। फ़िल्म देखने के बाद सभी के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी| इस प्रोग्राम में गायत्री मल्टीप्लेक्स के संचालक रोटरी प्राइम के सदस्य मोहित जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ| 

फिल्म देखने वृद्धाश्रम से मंगलेश, शंकर, रमेश नाथ, अर्जुन,राम दास, सुरेश, आनंद दास एवं निर्मला भवन से किशोर, किरण, दाऊद, गोविंद, कन्नू, जग्गा, लक्ष्मण, यादगिरी और साथ ही सेवा भारती के छात्रावास के आदिवासी अंचल के बच्चो ने फिल्म का लुप्त उठाया और रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के इस अनूठे प्रयास के लिए क्लब को धन्यवाद भी ज्ञापित किया|      

संस्था के चेतन कोठारी, कीर्ति बड़ज़ात्या, मनीष सोनी, हितेश सुराना, यतेंद्र तिवारी, निलेश मूणत, निमिष व्यास, विकास छाजेड़, मिलेश कटकानी, सौरभ छाजेड़, विनीत पीपाड़ा, नवदीप मूणत, अर्पित मंडवारिया, निशु कोठारी, चंचल सोनी, जया सेलोत आदि प्राइम सदस्य उपस्थित थे| आभार सचिव अंशुल पीपाड़ा द्वारा किया गया|