लायन्स क्लब रतलाम एक्टिव द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण होने वाली दुर्घटना के बारे में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन दो बत्ती चौराहे पर किया गया । जिसमें बताया गया की किस तरह शराब पीकर और मोबाइल पर बात करने से बडी दुर्घटना हो जाती है परिवार के चिराग बुझ जाते है और स्वंय की और सरकारी सम्पति को नुकसान होता है । मात्र एक पल की लापरवाही पूरा जीवन बर्बाद कर देती है । लायन्स एक्टिव अध्यक्ष अलका पोरवाल ने मृतक बच्चे के पिता का व माधुरी चोपड़ा ने माँ का सजीव व हृदय विदारक मंचन करके उपस्थित जनसमुदाय की आंखे नम कर दी । इस अवसर पर यातायात प्रभारी विलास जी वाघमारे ने अपने सम्बोधन में कहा की दुर्घटनाओं के मुख्य कारण जल्दबाजी, लापरवाही और थकान है । सीएसपी विवेक चौहान ने बताया की हम छोटे छोटे झगड़ो से डर कर पुलिस से सुरक्षा की मांग करते है लेकिन हम सड़क पर वाहन चलाते हुए जरा भी नही डरते है जबकि यँहा हमे डरने और सम्भलने की सबसे ज्यादा जरूरत है । प्रतिवर्ष हादसों में डेढ लाख लोग अकाल मृत्यू को प्राप्त हो जाते है 10 लाख लोग घायल होते है और अरबो रुपयों की संपत्ति का नुकसान होता है मात्र छोटी सी लापरवाही है यदि वाहन चलाते हुए हमारा फोन आए और हम नही उठाए तो हमे अटैक नही आ जायेगा हाँ लेकिन उठा लिया तो दुर्घटना अवश्य हो सकती है । यातायात प्रभारी मोनिका एस चौहान, लायन रीजन चेयर पर्सन नीरज सिरोलिया, झोन पर्सन संतोष चानोदिया, डॉ सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, योगेंद्र रुनवाल, चितरंजन लुनावत, जोसफ फर्नांडिस, नीलेश पोरवाल अजय खमेसरा, संदीप व्यास, बालकृष्ण जोशी आदि बड़ी लायन साथी और आम जन इस अवसर पर मौजूद थे ।