जवानों के खून की एक एक बूँद का बदला मांगा रतलाम वासियों ने

0

Report By – विवेक चौधरी (ब्यूरो चीफ़)

कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले एवं उसकी वजह से 44 जवानों की शहादत पर रतलाम वासियों के भी खून खौल उठा है। घटना की जानकारी मिलते है सभी लोग क्षोभ एवं क्रोध से भर गए है। घटना से जितना दुःख हुआ है उतना क्रोध भी। पूरे देश एवं देश के बाहर से भी इस कायराना हमले के बाद संवेदना और सहानुभूति के संदेश प्राप्त हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने सेना और सरकार के पक्ष में खड़े रहने की बात कही। रतलाम के नागरिकों ने पार्टी पॉलिटिक्स इत्यादि से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देते हुए पुलवामा हमले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्थानीय कोर्ट चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नागरिक एकत्रित हुए और नारों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। एक वाहन रैली के रूप सैकड़ों नागरिक नए कलेक्टोरेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रशासन की तरफ से ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर निशा डामोर ने लिया और ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब रतलाम के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि जवानों के खून के एक एक बूंद का माकूल जवाब दे कर बदला लिया जाए। कश्मीर घाटी में प्रदत मानव अधिकार स्थगित कर हर संदिग्ध शख्स की जाँच की जाए। घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए क्योंकि जब हमले के अलर्ट पहले से ही जारी था तो उसके बाद भी कहां चूक हुई? छानबीन कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए तथा सरकार सख्त रवैया अपनाकर इस प्रकार की कार्यवाही करें कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ ना जाये।

ज्ञापन देने में प्रेस एवं मीडिया के सौरभ कोठारी, नीरज बरमेचा, मुबारिक शेरानी, विवेक चौधरी, सिकंदर पटेल, चंद्रशेखर सोलंकी, दिलजीत सिंह, इत्यादि तथा पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, आदर्श शिक्षक सांस्कृतिक मंच के दिनेश शर्मा, राजपूत करणी सेना के सुरेंद्र भाटी, जिला पत्रकार संघ के वीरेंद्र हितिया, जैन महावीर सेना के राजेश सियाल, महिपाल ट्रेडर्स के दीपेश जैन, शैलेश जैन, कृषि उपज मंडी तुलावटी संघ के हेमंत, कृषि उपज मंडी हम्माल संघ के प्रतिनिधि, होटल हलवाई संघ के श्रेणिक जैन, आशुतोष क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ललित मोयल, सनातन सोशल ग्रुप के नरेंद्र दुबे, शिवसेना के बंसी हरारिया, रंगारंग युवा मंच धानमंडी के हेमंत, प्रवीण पडालकर, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी एवं विकास शैवाल, गिरिराज कंपनी इंदौर शाखा, अप्सरा चाय के प्रतिधिनि, रतलाम दबंग दुनिया के सिकंदर पटेल, युवक कांग्रेस के किशन सिंगार, लहसुन प्याज मंडी के प्रतीक जैन, राजेश पाटीदार अजय सिंह चौहान, नवयुवा मंच डोंसीगांव के भरत तलोदिया एवं राजेश, कृषि उपज मंडी स्टाफ, बालाजी व्यायामशाला धराड़ के अर्जुन सिंह, सावन बैरागी, मोहम्मद इकबाल, सब्जी मंडी आढ़तीया संघ के सलीम मोहम्मद, रविंद्र पाटीदार, बाजनखेड़ा के पाटीदार जी, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, शास्त्री नगर एकता मंच के हिम्मत जाधव, वैभव जैन, देवसुर तपागच्छ संघ के सुनील ललवानी, प्रॉपर्टी व्यवसायी राजकमल जैन, दिवाकर दीप्ती के नीलेश बाफना, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, राजीव रावत, राजेश पुरोहित, जीवदया के शैलेन्द्र गोठवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी देश भक्ति का जज्बा दिखाया।