News By – नीरज बरमेचा
पत्रकार वार्ता में संस्था के जिला संयोजक सुनिल गोयल, संभाग सरंक्षक दिलीप भसांली, राजेश पूरोहित, सचिव डाॅ. मंगलेश धाकड, उपाध्यक्ष -प्रिती सोलंकी एडवोकेट, संगीता शर्मा ने पत्रकारवार्ता ली| जिसमें 17/02/2019 ने सुबह 8 बजे मानव सेवा समिति काॅलेज रोड से एक दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन (स्टेडियम मार्केट) में अतिथियो के थैलेसिमीया की जानकारी में पश्चात किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिती देने का आवहान किया है जिससे थैलेसिमीया के पीड़ित बच्चो का उत्साहवर्धन हो सके।
थैलेसिमिया मुक्त रतलाम टीम से संस्था सचीव डाॅ मंगलेश धाकड़ द्वारा बताया गया की थैलेसिमिया क्या है, और इस बिमारी में क्या क्या तकलीफे होती है?
मरीज को को हर महीने 2 से 3 युनिट ब्लड लगता है, ज्यादा ब्लड लगने से होने वाले आयरन डिपोजिसन को कम करने के लिये मरिज को हर रोज 20 से 25 मेडिसिन लेना होती है जो की बहुत ही मंहगी होती है। थेलेसिमीया से पीड़ित मरीज को जो तकलीफ होती है। वह बहुत ही कष्टदायक होता है। जिसके निवारण के लिए हर रोज एक इन्जेक्शन लेना होता है ये एक ऐसी बिमारी है एक लाईलाज बिमारी है। जिसका एक मात्र उपचार व रोक थाम यह है कि आप शादी के पूर्व बनने वाले जोडे का थैलेसिमीया की जाॅच अनिवार्य तौर पर करवायी जावे तो काॅफी हद तक इस गम्भीर बिमारी से बचा जा सकता है।
संस्था उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रिति सोलंकी द्वारा आयोजीत होने वाली थैलेसिमीया रन व रूट व स्थान के बारे मे बताया गया । जो सिविल हाॅस्पिटल के बाहर मानव सेवा समिति से प्रातः 8 बजे प्रांरभ होकर स्टेडियम मार्केट पर समापन होगा, स्टेडियम मार्केट पर स्टेज व सम्मान समारोह के साथ थेलेसिमिय उद्भोधन होगा व जिसमे संबंधीत चिकित्सक व अधिकारी अपना उद्बोधन देंगे | संभाग संरक्षक राजेश पूरोहित व दिलिप भंसाली ने बताया कि पूरे प्रदेश मे करीब 14000 थेलेसिमया पीड़ित मरीज है व रतलाम जिले में 100 से अधिक मरीज इस बिमारी से लड़ रहे है| हमारे साथ रतलाम की कई संस्थाए प्रसाशनिक अधिकारी, स्कुल काॅलेज व इस प्रोग्राम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। हमारे इस सेवा कार्य में सहयोग आई.एम.ए. आयुष चिकित्सा संघ, पंतजली योगपीठ, रिधान हाॅस्पिटल, जी.डी. हाॅस्पिटल, माॅ गायत्री हाॅस्पिटल साथ है।
जिला संयोजक सुनिल जी गोयल ने पूरे शहर व सभी संस्थानो से विनम्र आग्रह प्रेषित किया है होने वाली थेलेसिमीया रन 17 फरवरी प्रातं 8 बजे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमारे इस पूनित कार्य को सफल बनाये।