कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर और जबरदस्त गुस्सा है. देश का हर नागरिक इस दिल दहला देने वाली घटना की वजह से गुस्से में है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शहीदों के परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं वहीं आतंकियों के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं| इसी बीच कल पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस आतंकी हमले को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया जिसने विवाद खड़ा कर दिया था. लोग नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की वजह से काफी गुस्से में थे और उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर किये जाने की डिमांड कर रहे थे और ऐसा नहीं किये जाने पर शो को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे थे. अब ताजा जानकारी के मुताबिक जनता के इस गुस्से को देखते हुए सोनी टीवी ने उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी जायेगी|
दरअसल, सिद्धू ने इस घटना पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है’|
उन्होंने आगे कहा है कि’ ‘यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. लेकिन सिद्धू की कही ये बातें सोशल मीडिया के लोगों को नाराज कर गई. जिसके बाद आम जनता ने शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग कर दी थी| सोशल मीडिया पर सिद्धू के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा लगातार कुछ इस अंदाज में निकल रहा है|