News By- नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर सुगंध ऑटोमोटिव (रतलाम) पर कंपनी द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त एवं आधुनिक फीचर्स से सुसज्जित SUV Harrier टाटा हेरियर की भव्य लॉन्चिंग की गई| इस SUV में 1956 सीसी का शक्तिशाली डीजल इंजन लगा हे ! टाटा हेरियर-जैगुआर लैंडरोवर की विश्वप्रसिद्ध डिस्कवरी गाड़ी का भारतीय अवतार है| SUV की परिभाषा बदलने वाली इस गाड़ी की कीमत 12.75 से शुरू हे जो की इस सेगमेंट की गाड़िया में तहलका मचाने वाली कीमत पर हे| टाटा हेरियर की लॉन्चिंग सुगंध ऑटोमोटिव, रतलाम के डायरेक्टर सुमित कटारिया एवं अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप व समस्त फिनांसर की उपस्थिति में की गई| सुगंध ऑटोमोटिव पर टाटा की समस्त गाड़ियों की सम्पूर्ण मॉडल उपलब्ध है| यहाँ पर सेल्स के साथ सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है|

जाने क्या है इसमें खूबियाँ?
1 करोड़ की लैंड रोवर के प्लेटफॉर्म पर बनी TATA की नई SUV HARRIER
टाटा की इस नई एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स हैं, जिनमें सिटी, ईको और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसमें नॉर्मल, रफ और वेट मोड्स के साथ टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी उपलब्ध है। हैरियर के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट्स के साथ इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और रियर में सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट ब्लेड सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।
इंजन
हैरियर एक ही इंजन ऑप्शन में पेश की गई है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अभी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।
टाटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस एसयूवी है। इसमें फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं। कैबिन फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है। इसमें प्रीमियर फैब्रिक और लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी है।
हैरियर में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 8.8-इंच का है, जो ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, मिरर लिंक और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। टॉप वेरियंट्स में 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम है।