कमलनाथ के स्वास्थ्य मंत्री और सांवेर विधायक तुलसी सिलावट को हाईकोर्ट का नोटिस

0
फाइल फोटो

(www.newsindia365.com) कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और सांवेर से विधायक तुलसी सिलावट की मुश्किलें बढती हुई नजर आ रही है। चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका में इंदौर हाई कोर्ट द्वारा सोमवार को नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार डॉ. राजेश सोनकर ने दायर की है। हाई कोर्ट ने इस याचिका पर आज पहली सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति शैलेंद्र शुक्ला ने तुलसी सिलावट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ADV .

याचिका में राजेश सोनकर ने तुलसी सिलावट के द्वारा गलत नामांकन भरने, जानकारी छुपाने के आधारों पर याचिका प्रस्तुत की है। इस मामले की हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 28 को की जाएगी. इसी विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार राहुल सिलावट की चुनाव याचिका पर भी नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ताओ की और से पक्ष अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव एवं हर्षवर्धन शर्मा ने रखा।