80 फ़ीट रोड पर शुरू हुआ फ़ूड का नया डेस्टिनेशन “कैफ़े मैपल @ रूफ टॉप”

0

News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.com न्यू रोड स्थित ‘द बेकरी’ एवं ‘कैफ़े मैपल’ की नयी शाखा “कैफ़े मैपल @ रूफ टॉप” का आज 80 रोड पर शुभारंभ हुआ| “कैफ़े मैपल @ रूफ टॉप” के संचालक चेतन कोठारी ने बताया की यह राम मंदिर, कस्तूरबा नगर, अलका पूरी आदि रहवासिओ के लिए एक नयी सौगात है, जहाँ पर आपको कई तरह के फास्टफूड के साथ टॉप एन टाउन की आइसक्रीम भी उपलब्ध करायी जाएंगी| एवं जोमाटो के द्वारा घर तक डिलीवरी भी कम से कम समय में दी जाएँगी| “कैफ़े मैपल @ रूफ टॉप”  80 फ़ीट रोड पर साईश्री हॉस्पिटल के पास एवं नारायणी पैलेस के सामने, पॉल डिजिटल स्टूडियो की चौथी मंज़िल पर स्थित है|          

देखे “कैफ़े मैपल @ रूफ टॉप” के फोटो : –   

ADV.


ADV .