गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. उनका निधन 63 साल की उम्र में हुआ. उनकी हालत शनिवार से ही बेहद नाजुक बनी हुई थी. आज डॉक्टरों की टीम ने उनकी गहन जांच की. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पर्रिकर के निधन से पहले ही उनके संबंधी तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक नेता उनके आवास डोना पौला पहुंच चुके थे. पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर के स्वास्थ्य में पिछले एक साल से उतार-चढ़ाव होता रहा है. बीते दो दिन से उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. इधर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पर्रिकर अब हमारे बीच नहीं रहे.
President of India announces that Goa Chief Minister Manohar Parrikar has passed away pic.twitter.com/PS8ocF395S
— ANI (@ANI) March 17, 2019
इधर पर्रिकर के निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इससे पहले पर्रिकर की हालत नाजुक होने की खबर गोवा मुख्यमंत्री ऑफिस ने ट्वीट कर दी थी. बताया गया था कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की देखरेख में हैं. गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बहुत गंभीर है. डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को मापुसा गोवा में हुआ था. पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद थे. वे भारतीय जनता पार्टी से गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. जून 1999 से नवंबर 1999 तक वो विपक्ष के नेता भी रहे.