कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘‘चौकीदार’’ शब्द के साथ ‘‘चोर’’ लगाकर अपना वैचारिक दिवालियापन प्रदर्शित किया है – काश्यप

0

News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.comआज देश में ‘‘मैं चौकीदार हूँ’ शब्द चर्चा और गर्व का विषय बना हुआ है। इस शब्द को हमेशा सम्मानजनक रूप से देखा गया लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘‘चौकीदार’’ शब्द के साथ ‘‘चोर’’ लगाकर अपना वैचारिक दिवालियापन दर्शाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हम सब भी संकल्पित है। ‘‘हम चौकीदार है’’ यह प्रतिबद्धता दोहराते है। 

यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शनिवार को अपने जनसंपर्क कार्यालय पर संवाददाताओं से चर्चा में कही। भाजपा द्वारा शनिवार को देश में एक साथ 500 स्थानों पर पत्रकारवार्ताएं आयोजित कर यह संदेश दिया गया कि भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता देश व समाज के प्रति समर्पित है और चौकीदार के रूप में सजग खड़े है। काश्यप के साथ पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह लुनेरा, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला महामंत्रीद्वय मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे। 

काश्यप ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई तरह के आरोप लगाए। उन्हें यह आरोप सिद्ध भी करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने संसद में अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि मैं देश का प्रथम सेवक हूँ। यह उनका राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव था। निश्चित रूप से सभी राजनेताओं में ऐसा भाव होना चाहिए। काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बहादुर सेना एवं वैज्ञानिकों ने एयर व सर्जिकल स्ट्राईक कर यह सुनिश्चित कर दिया कि देश का चौकीदार सजग है। पहली बार ऐसा हुआ कि एयर स्ट्राईक जैसे विषय पर दुनिया के सभी देश भारत के साथ खड़े रहे। चीन ने भी एयर स्ट्राईक का समर्थन किया। 

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि राफेल डील के मामले में देश के सामने सारे बोगस आकड़े कांग्रेस द्वारा रखे जा रहे हैै। हकीकत यह है कि सरकार ने अब तक अम्बानी को 1 रूपया भी नहीं दिया है, जबकि 30 हजार करोड़ के झूठे आरोप लगाए जा रहे है। 2014 के बाद से देश में कोई घोटाला नहीं हुआ। जबकि कांग्रेस नित गठबंधन यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले हुए। नीरव मोदी, विजय माल्या प्रकरण के आधार भी देखे तो यूपीए सरकार ही कटघरे में खड़ी दिवाई देती है। क्योंकि यूपीए सरकार में में ही बैंकों की व्यवस्था इस कदर लचर बना दी गई थी कि बैंकों से गलत तरीके से हजारों करोड़ आसानी से निकाल लिए गए। ये मोदीजी की सफल कुटनीति का ही परिणाम है कि यूपीए के कार्यकाल के घोटालेबाज विदेशी जेल में है और जल्द ही उनका प्रत्यर्पण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सजगता के कारण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए देश की सरकार ने 90 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा रकम सबसिडी के रूप में बचाई, जबकि राजीव गांधी खुद स्वीकार कर चुके थे कि सरकार से 1 रूपया निकलता है और वह जरूरतमंद तक पहुॅचते-पहुॅचते 15 पैसे रह जाता है। मोदीजी ने बिचोलियो का खात्मा कर दिया है। प्रधानमंत्री ने देश को इस लायक बनाया कि अब हम अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है। काश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में तो ऐसे मामलों में सख्ती हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर हम सभी इस बात के लिए संकल्पित है कि हम भी चौकीदार है और देश की रक्षा, देश के विकास,तथा गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

रविवार शाम प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण

विधायक काश्यप ने बताया कि ’’मैं भी चौकीदार हूँ’’ विषय पर रविवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधन देंगे। देश में 500 स्थानों पर सम्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। रतलाम में रंगोली परिसर में आम नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सुनने की व्यवस्था होगी। इसके तत्काल बाद प्रधानमंत्री  मोदी देश में 16 स्थानों पर नागरिकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। 30 मिनट के इस कार्यक्रम का भी शहर मे सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।