18 अप्रैल को होंगी जयंत विटामिन्स लिमिटेड भूमि की नीलामी

0

रतलाम 11 अप्रैल 2019 जयंत विटामिंस लिमिटेड रतलाम की ग्राम बरबड़ स्थित भूमि की नीलामी 12 अप्रैल को नियत की गई थी जो अब 18 अप्रैल को होगी।

तहसीलदार रतलाम शहर ने बताया कि12 अप्रैल को नियत तिथि के संबंध में समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त नीलामी 18 अप्रैल की जाए। जो बोलीदार उक्त नीलामी कार्यवाही में शामिल होना चाहते हैं वे 18 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे से11:30 बजे के मध्य अपने डीडी नीलामी स्थल पुराना कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम पर जमा कर सकते हैं।