अब रतलाम में भी होगी हृदय रोग से संबंधित एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी। जानिए कहाँ और कौन करेगा….

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

पढ़लिखकर अपने केरियर के लिए मोटी कमाई के साथ किसी बड़ी जगह पर काम करने की ख्वाहिश किसे नहीं होती है लेकिन अपने क्षेत्र की सेवा करने का दर्द जिसके दिल में हो, तो वह चाहे किसी भी जगह हो लौटकर अपने घर आ ही जाता है। अपनो की सेवा करने का सुख बड़े अंकों की तनख्वाह से ज्यादा संतोषप्रद होता है। ऐसा ही कुछ वाकिया रतलाम के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध चिकित्सक दम्पत्ति डॉ जयंत सुभेदार एवं डॉ श्रीमती पूर्णिमा सुभेदार के पुत्र डॉ सिद्धार्थ के साथ हुआ। रतलाम के आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक के पुत्र सिद्धार्थ अपनी पढ़ाई के पश्चात हृदय रोग के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता हासिल करने की दृष्टि से नागपुर, पुणे और बड़ौदा जैसी जगहों पर ख्यातिप्राप्त अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। देश के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सकों के साथ काम करते हुए उन्होंने बड़े शहरों में अपने सुनहरे भविष्य के लिए जगह बना ली थी। लेकिन अपने शहर रतलाम और क्षेत्र की जनता की सेवा करने की पीड़ा उन्हें पुनः रतलाम खींच लाई।

रतलाम का पहला हार्ट केअर सेंटर

डॉ सिद्धार्थ सुभेदार ने MBBS, MD (मेडिसिन) के पश्चात DM के समकक्ष DNB (कार्डियोलॉजी) की पढ़ाई की थी। और हृदय रोग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी थी। वे रतलाम के प्रथम इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट है। अतः उन्होंने अपने माता पिता के द्वारा स्थापित चिकित्सा संस्थान पर ही आशीर्वाद हार्ट सेंटर खोलने का विचार किया। यह इंदौर के पश्चात रतलाम अंचल का पहला ऐसा अस्पताल होगा जहाँ एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इत्यादि जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अत्याधुनिक कैथ लैब के साथ ICCU भी रहेगा। अभी तक यहां पर 125 एंजियोग्राफी, 25 एंजियोप्लास्टी तथा एक हृदय रोगी को पेसमेकर स्थापित किया जा चुका है। इस अस्पताल के खुलने से अब रतलाम अंचल के लोगो को इंदौर, बड़ौदा, अहमदाबाद, उदयपुर जैसे बड़े शहरों पर जाकर महंगा उपचार कराने से मुक्ति मिल सकती है। तथा त्वरित उपचार भी उपलब्ध होगा। वैसे भी मोदी सरकार द्वारा हृदय रोग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए पहले ही एंजियोप्लास्टी स्टेंट के दाम में भारी कमी कर दी थी। और अब बाहर जाने का खर्च और समय भी बचेगा।