गर्मी से हाल बेहाल, रतलाम का पारा पहुँचा 43℃ के पार

0
Photo By - Rakesh Porwal

News By – विवेक चौधरी 

तापमान में लगातार बढ़ोतरी से अंचल का हाल बेहाल हो रहा है। विगत सप्ताह से निरंतर गर्मी के प्रकोप से दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है। शुक्रवार को रतलाम मैं दिन का तापमान 43.4 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी के इस कहर से लोगो के हाल बेहाल है। तेज़ गर्म हवाओं के चलने से गर्मी की तपन और अधिक परेशान कर रही है। विगत दिनों दिन के साथ रात में भी गर्मी बढ़ने से परेशानी ज्यादा महसूस की जा रही है।

भीषण गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने पहले ही विद्यालयों का समय परिवर्तन कर रखा था, उसके बाद पुनः समय सुबह 11.30 बजे तक तय किया गया। आगामी मौसम के अनुमान के अनुसार गर्मी के प्रकोप से तुरंत राहत की संभावना कम ही है। वैसे ही दिन में सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल लग रहा है। कूलर्स इत्यादि की मांग बढ़ गई है। नागरिक भी दिन में घर से बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे है लेकिन जिनका बाहर जाना आवश्यक है उन्हें मुश्किलों से सामना करना पड़ रहा है। इस समय लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी तथा अन्य तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। सिर और मुंह ढककर बाहर निकलना चाहिए।