News By विवेक चौधरी (ब्यूरों प्रमुख रतलाम)
एक और जहां शासन अपने स्तर पर मतदान जागरूकता अभियान चला रहा है वहीं जिम्मेदार नागरिक भी इस अभियान में अपने स्तर से आहुति दे रहे है। इसी क्रम में रतलाम के एक छोटे से ग्राम बाजनखेड़ा से लोकतंत्र के महापर्व के लिए एक बड़ा प्रयास किया गया। ग्राम के निवासी एवं समाजसेवी मोहन पाटीदार मुरलीवाला ने अपने भतीजे के विवाह समारोह के मंच से मतदान जागरूकता के लिए सवा लाख SMS भेजकर एक मिसाल पेश की है। विवाह पश्चात हुए प्रीतिभोज स्थल को मतदान जागरूकता एवं प्रेरणा के लिए सदुपयोग किया गया। समान्यतः लोग विवाह समारोह में लाखों रुपये खर्च करके भी इसे निजी एवं पारिवारिक आयोजन तक सीमित रखते है। लेकिन समाजसेवी मोहन मुरलीवाला ने अपने परिवार के विवाह समारोह को नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य के महाकार्य चुनाव मतदान के जागरूकता अभियान के लिए चुना। रिकार्ड का लेखा जोखा रखने वाली निजी संस्था वज्र द्वारा सवा लाख SMS भेजने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया।
रतलाम खाचरोद मार्ग स्थित ग्राम बाजनखेड़ा के गिरधारीलाल पाटीदार के पुत्र कृष्णा का विवाह नजदीकी ग्राम कनवास के किशोरलाल पाटीदार की पुत्री माया से होना तय हुआ था। 22 अप्रैल को विवाह समारोह संपन्न हुआ तथा 24 अप्रैल को विवाह समारोह के उपलक्ष्य में ग्राम बाजनखेड़ा में प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें पाटीदार परिवार द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में जागरूकता लाने के लिए एक प्रयास अनूठा प्रयास किया गया। प्रीतिभोज स्थल पर विभिन्न पोस्टर्स एवं बैनर के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। प्रीतिभोज समारोह में लोकतंत्र सेल्फी बूथ भी बनाया गया। उक्त प्रयास की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। मालूम हो कि पाटीदार परिवार के मोहन मुरली वाला समाजसेवी भी हैं तथा नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभालते हैं। वे रतलाम के मानव सेवा समिति द्वारा संचालित रक्त कोष के अध्यक्ष भी हैं। विवाह समारोह के लिए बनवाई गई आमंत्रण पत्रिका पर “राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें” छपवाया गया था। पत्रिका के भीतर रक्तदान करके जीवन बचाइए, पौधा लगाकर पर्यावरण बचाइए, स्टॉप डैम बनाकर पानी बचाइए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योग कीजिए स्वस्थ रहिए, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, जैसे नारे भी छपवा गए गए थे। सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में पाटीदार परिवार द्वारा यह एक प्रशंसनीय प्रयास था। समारोह में मोहन मुरली वाला के परिवार के अतिरिक्त रतलाम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनेकानेक लोग ने सम्मिलित होकर मतदान जागरूकता अभियान को सराहा।