News By – नीरज बरमेचा
भाजपा नेता निर्मल कटारिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी के राजनीति से प्रेरित एवं पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ अपनी एक शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर राज्य निर्वाचन आयोग को अपील की है। इसमें उन्होंने अपीलीय अधिकारी से मामले की पड़ताल कर शिकायत पर उचित कार्यवाही का आग्रह किया है। कटारिया ने बताया कि 19 अपै्रल को चॉदनीचौक चौमुखीपुल क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा पर्चे बंटवाए गए थे, इसमें शहर कांग्रेस कमेटी के नाम से आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन किया गया। पर्चे में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंधित शब्द ‘‘चौकीदार 100 फीसदी चौर है’’ को बड़े अक्षरों में दर्शाया गया।
वहीं शहर विधायक चेतन्य काश्यप के उपर भी व्यक्तिगत आरोप लगाए गए, जो पूर्णतः निराधार एवं असत्य है। इस पर्चे की शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को कर उचित कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीति से प्रेरित होकर पक्षपात किया एवं शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए उसे नस्तीबद्ध कर दिया। एन.जी.आर.एस. पोर्टल पर इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को अपील कर कार्यवाही का आग्रह किया है।