आचार संहिता के चलते बड़ी कार्यवाही। 9 लाख रुपये से अधिक जब्त। जानिए क्या है मामला…

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

रतलाम स्टेशन पर जीआरपी एवं एफएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए 9 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की है। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है एवं जगह जगह पर चेकिंग चल रही है। सोमवार को रतलाम शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए एवं प्रियंका वाड्रा कांग्रेस के सभा करेंगी। जिसकी वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर राजस्थान के 4 लोगो की, जो कि बांद्रा उदयपुर ट्रेन से उतरे थे, तलाशी ली गई। जीआरपी पुलिस को तलाशी में इनके पास 9 लाख रुपये से अधिक नकद की राशि मिली। जिसे जब्त कर लिया गया।

एफएसटी के अनुसार अजमेर निवासी मोहम्मद हुसैन से 3 लाख 13 हजार रुपए, भीलवाड़ा निवासी वकील कुरेशी से 1लाख 15 हजार,सदरुद्दीन पिता निसार से 2 लाख 14 हजार 400 और नागौर निवासी आसिफ कुरेशी से 2 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। इस तरह कुल 9 लाख 27 हजार 400 की राशि जब्त की गई है। पूछताछ में इन लोगों ने राशि पशु व्यापार से संबंधित बताई है। जब टीम ने इनसे दस्तावेज मांगे तो यह विधीमान्य दस्तावेज नहीं बता पाए। एफएसटी टीम के अनुसार यह राशि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला कोषालय में जमा कराने तथा अन्य विधिसम्मत कार्यवाही के लिए अग्रेषित की गई है।