लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए1850613 मतदाता हैं।इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 929035 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 921549 एवं अन्य मतदाता 25 है।रतलाम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ ,थांदला,पेटलावद ,रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं।यहां मतदान केंद्रों की संख्या 2348 है।