EVM पर अमित शाह ने किया ट्वीट…..”EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है।”

0

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज ट्वीट कर कहा है कि EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है। हार से बौखलाई 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रही है। शाह ने कहा है कि मैं इन पार्टियों से कहना चाहता हूं कि EVM की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली इन पार्टियों ने कभी न कभी EVM द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है।