News By – नीरज बरमेचा
लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत मिलने के बाद बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार केंद्र में बननी तय हो गई है, पर बीजेपी नेता केंद्र में सरकार बनाने के साथ-साथ मध्य प्रदेश और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को गिराने में भी पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं। हालत यह है कि एमपी में कांग्रेसी डरे हुए हैं और कर्नाटक में सीएम एचडी कुमारस्वामी पूर्व पीएम व अपने पिता एचडी देवगौड़ा के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं।
2 दिन पहले मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि “बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है, लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कई घोटालों में बीजेपी नेताओं के गले नपने वाले हैं, इस डर के कारण बीजेपी अब सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।”
अब यह तो आने वाला समय ही बतायेंगा की केंद्र में भाजपा की फिर से सरकार आने के बाद कितने परिवर्तन होंगे?