बदनावर में विहिप नेता से मारपीट के बाद तनाव, धारा 144 लागू

0

(www.newsindia365.com) बदनावर (धार)-  बकरा बाजार में बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद के नेता लाखनसिंह जादव को एक पक्ष के कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए घायल कर दिया। वारदात का पता चलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के युवा जमा हो गए और थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बकरा बाजार, जवाहर मार्ग और मोदी चौराहा, कचहरी चौक, सोमेश्वर चौराहा, आंबेडकर चौराह, बस स्टैंड, बड़ी चौपाटी स्थित दुकानों में पत्थराव हुआ और चार गुमटियों व एक दर्जन दुकानों में आग लगा दी। पुलिस पर भी कुछ स्थानों पर पथराव किया गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।

विवाद का पता चलते ही एसडीओपी जयंतसिंह राठौर, एसडीएम नेहा साहू, टीआई सीबी सिंह, तहसीलदार योगेंद्रसिंह मौर्य और पुलिसकर्मी पहुंचे व कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस बल कम होने से तोड़फोड़ व आगजनी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। इधर पंप बम फेंके जाने की बात भी सामने आ रही है।