विश्वास अकादमी रतलाम की प्रतिभा चयन परीक्षा 16 जून को, प्रथम पुरस्कार लैपटाॅप तथा 200 विद्यार्थियों को मिलेगी 100 प्रतिशत तक स्काॅलरशिप

0
  • विश्वास अकादमी रतलाम की  प्रतिभा चयन परीक्षा 16 जून को,
  • प्रथम पुरुस्कार लैपटॉप तथा 200 विद्यार्थियों को मिलेगी 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप 

e-Media Partner – (www.newsindia365.com) आगामी 16 जून 2019 को विश्वास अकादमी रतलाम द्वारा प्रतिभा चयन परीक्षा 2019 का आयोजन किया जा रहा है, प्रतिवर्ष की भांति शहर के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओ के संबंध में जागरूकता एवं नविन अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन रतलाम शहर में किया जा रहा है , प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को लैपटॉप, द्वितीय से लेकर छठा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को टेबलेट तथा प्रथम 200 विद्यार्थीयो को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप सुविधा पुरुस्कार स्वरुप दी जाएगी, परीक्षा में शामिल होने के लिए अकादमी की वेबसाइट talentsearch.vishwasacademy.in से ऑनलाइन फॉर्म  भर सकते है|

ऑफलाइन फॉर्म विश्वास अकादमी रतलाम कार्यालय, 80  फ़ीट रोड के साथ साथ रतलाम शहर के विभिन्न केंद्रीय स्थलों छजलाणी बुक स्टोर (न्यू रोड), ज्ञान सागर बुक स्टोर (दो बत्ती),कृतिका बुक स्टोर (अलकापुरी), स्टेशन हाउस (कस्तूरबा नगर), धीरज ऑनलाइन सेंटर (कॉलेज रोड), शांति कम्प्यूटर्स (दो बत्ती), सक्सेस कम्प्यूटर्स (सिविक सेंटर ), सुयश फोटोकॉपी (राम मंदिर), सिद्धि विनायक स्टेशनरी (त्रिपोलिया गेट), विद्या भवन (कॉलेज रोड), रवि पेपर वर्क्स (सूरज मार्केट घास बाजार) आदि से प्राप्त किये जा सकते है, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है|

अकादमी संचालक रविशंकर दुहोलिया द्वारा बताया गया की अकादमी निरंतर तीन वर्षो से सिविल सेवा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाने वाला अग्रणी संस्थान है तथा विगत वर्षो में संसथान के विद्यार्थी राज्य सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न पदों पर चयनित हुए है, संसथान द्वारा अपने विद्यार्थियों को समस्त संसाधन उपलब्ध कराने के साथ साथ सुरक्षा के सभी आयामो पर संसथान खरा उतरता है, संस्थान में लाइब्रेरी सुविधा, वाई -फाई  सुविधा , डिजिटल अटेंडेंस प्रणाली , सी.सी टी.वी. कैमरो द्वारा निगरानी तथा सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशामक यन्त्र की सुविधा उपलब्ध है, संसथान द्वारा न्यूनतम शुल्क में उच्च शिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के साथ साथ विद्यार्थियों की सफलता हेतु प्रतिबद्ध है|