विश्व पर्यावरण दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रतलाम इकाई द्वारा निकाली गयी सायकल रैली

0

(www.newsindia365.com) विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में बुधवार की सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राजेंद्र नगर स्थित आईएमए हॉल से सायकल रैली निकाली गयी। रैली शहर सराय, न्यू रोड, दो बत्ती होते हुए स्टेडियम पर संपन्न हुई। रैली के अंत में स्टेडियम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। रैली में आईएमए अध्यक्ष डॉ. अभी मेहरा, आईएमए सचिव डॉ सुधाकर शर्मा, आईएमए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जयंत सूबेदार, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. पदम घाटे, डॉ. डॉली मेहरा, डॉ. सीमा लोढ़ा, डॉ. लेखराज पाटीदार, डॉ. अमित कुशवाह के साथ  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य अश्विनी शर्मा एवं बच्चे भी सम्मिलित रहे।


आईएमए अध्यक्ष डॉ अभि मेहरा ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस पर सायकल रैली निकाल कर जागरूकता पैदा की गई है। रैली से संदेश दिया गया है कि पर्यावरण सुरक्षा के लिये आम इंसानों को सायकल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे हमारे पर्यावरण में डीजल पेट्रोल का प्रदूषण नही फैले । साइकलिंग से शरीर की जरूरी कसरत भी होती है।