News By – विवेक चौधरी
(www.newsindia365.com) रतलाम जिला पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने बाजना थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि गौरव तिवारी ने एक शिकायत में लापरवाही बरतने की वजह से यह कार्यवाही की है। सूत्रों के अनुसार बाजना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घटना के अनुसार एक नाबालिग लड़की को आरोपी जबरन अपने साथ ले गया था। ग्राम तलाईखेड़ा निवासी नाबालिग लड़की की माँ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया है कि घटना की शिकायत बाजना थाने पर की गई थी फिर भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जबकि मामले को लगभग 25 दिन हो गए है। सूत्रों की माने तो मामले में भ्रष्टाचार का आरोप भी है। उक्त मामले के जानकारी में आने पर पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने मामले को गंभीरतापूर्वक लिया है। तथा प्रथमदृष्टया बाजना थाना प्रभारी आनंद भाबोर को लापहरवाही, अपराध पंजीबद्ध ना करने और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप की शिकायत के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें रक्षित लाइन में अटैच कर दिया है।
वैसे आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग के दिन ठीक नही चल रहे है। असामाजिक तत्वों के कारगुजारियों के चलते उनके सामने विभिन्न समस्याएं आ रही है। तथा उन पर दवाब बन रहा है। शहरी क्षेत्र में भी महिलाओ के साथ चैन छिनने के प्रयास, मोबाइल छीनना तथा हमला करने से अपराध हुए है। विभिन्न स्थानों पर चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आये है। एक सामाजिक संगठन के खिलाफ एक तरफ़ा कार्यवाही करने से भी मामला गरमाया हुआ है।