अवैध से वैध हुई कॉलोनियों के संबंध में विधायक काश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की मुलाकात

0

अवैध से वैध हुई कॉलोनियों को उच्च न्यायालय द्वारा पुनः अवैध घोषित किए जाने के संबंध में विधायक चेतन्य काश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर न्यायालय के आदेश के संदर्भ में विवेचना कर विस्तृत चर्चा की। 


विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा न्यायालय में शासन का उचित पक्ष नहीं रखा गया। इस हेतु रणनीति बनाकर कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाया जाए, जिससे सरकार इस मामले को गंभीरता से लेवे एवं तत्काल इस बारे में उचित न्यायालयीन कार्यवाही कर कानून में संशोधन करें तथा अवैध कॉलोनियों के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल राहत दें। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी अवैध कॉलोनियो के रहवासियों से चर्चा कर उनके हितों के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। 


काश्यप ने बताया कि रतलाम सहित कई नगरों में इस तरह की कॉलोनियों में विभिन्न कार्यों के टेंडर भी जारी हो चुके है। शासन इस हेतु राशि उपलब्ध कराए ताकि कार्य शीघ्र कार्य प्रारंभ हो सके।