News By – नीरज बरमेचा
e-media partner – (www.newsindia365.com) अकादमी संचालक रवि शंकर दुहोलिया ने बताया की 16 जून को आयोजित प्रतिभा चयन 2019 में 6 शिफ्टों में 1508 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और अपना श्रेष्ट दिया , विगत तीन वर्षो की तुलना में ये आंकड़ा सबसे ज़्यादा था, यह आंकड़ा छात्र छात्राओं का विश्वास अकादमी पर विश्वास दिखता है|
बच्चो को सम्बोधित कर अकादमी संचालक ने कहा – विश्वास अकादमी ने 4 बच्चो की बैच से लेकर यहाँ तक का सफर मात्र 3 वर्ष में किया है जिसके लिए में रतलाम का आभारी हूँ और संस्थान का यही उद्देश्य है की शहर की प्रतिभा शहर में ही रहकर अपने सपने पूरे करे और शहर को गौरवान्वित करे, जिसके लिए विश्वास अकादमी प्रतिबद्ध है, पुरुस्कार वितरण जुलाई के प्रथम सप्ताह में किया जावेगा, परीक्षा में प्रथम पुरुस्कार लैपटॉप, अगले छः को टेबलेट और अगले 200 विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जावेगी|