News By – नीरज बरमेचा (www.newsindia365.com)
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की डॉक्टरों से मुलाकात समाप्त हो चुकी है। ममता ने की डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील।
- पीटीआई के मुताबिक बनर्जी से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया है।
- कोलकाता में दो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद देश के 10 लाख डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
- मध्यप्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर।
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा डॉक्टरों की हड़ताल का मामला, 18 जून को होगी सुनवाई।
पश्चिम बंगाल में अब लगभग एक सप्ताह से चल रहा जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गया है, हालांकि औपचारिक रूप से एनआरएस में जाकर डॉक्टर इसकी घोषणा करेंगे. नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के 31 जूनियर डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था.
देशभर के चिकित्सको की हड़ताल का असर रतलाम में भी पड़ा| रतलाम IMA ने भी देशभर में चल रही हड़ताल का पूर्ण रूप से सहयोग दिया| जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सको ने आंशिक रूप से कार्य बंद कर के अपना विरोध जताया|
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has accepted the proposal of doctors to set up Grievance Redressal Cell in Government Hospitals. https://t.co/h3mGR0s5cB
— ANI (@ANI) June 17, 2019