मध्यप्रदेश के उज्जैन से खबर है कि, महिला कार्यकर्ताओं से अश्लील हरकत करने के चलते भाजपा के उज्जैन संभाग के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी को पद से हटा दिया गया है। मामले को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के खिलाफ महिला कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि वे उनसे अश्लील हरकत करते हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद प्रदीप जोशी को पद से हटा दिया गया है।
Madhya Pradesh: BJP leader Pradeep Joshi has been suspended after objectionable chat messages exchanged with a party worker went viral. #Ujjain
— ANI (@ANI) July 8, 2019
उज्जैन के भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी को भाजपा ने सभी पदों से मुक्त किया। ज्ञात हो एक दिन पहले प्रदीप जोशी की ऑडियो वीडियो और चैटिंग वायरल हुई थी। जो अश्लीलता से भरी हुई थी। मामला भाजपा संगठन में उपर तक पहुंचने के बाद कार्यवाही हुई। इससे पहले प्रदीप जोशी ग्वालियर संगठन मंत्री भी रह चुके है।