शाओमी ने कम कीमत में फ्लैगशिप Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में किये लॉन्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन?

0
शाओमी ने आखिरकार भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इससे पहले इन दोनों फोन को इसी साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था। Redmi K20 और Redmi K20 Pro की बिक्री भारत में 22 जुलाई से शुरू होगी। इन दोनों फोन के खासियतों की बात करें, तो इनमें फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत

भारत में Redmi K20 की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई है यानी इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। अब Redmi K20 Pro की कीमतों की बात करें, तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है।

दोनों स्मार्टफोन नेमली कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेंगे। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट, एमआई होम और एमआई की साइट से 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे होग। ग्राहकों को फोन बॉक्स में एक प्रीमियम कवर भी मिलेगा।

Redmi K20 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 मिलेगा।

Redmi K20 Pro का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी

Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Redmi K20 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी।

Redmi K20  का कैमरा

कैमरे की बात करें, तो इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।। इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।