पर्यावरण संरक्षण के लिये रतलामी युवा की अनोखी पहल…

0

News by  – विवेक चौधरी 

(www.newsindia365.comरतलाम के युवा समाजसेवी कचरू राठौड़ ने अपने जन्मदिन पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने देखा कि राजस्थान के रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव जी के दर्शन करने हेतु प्रतिवर्ष लाखों श्रद्वालु रतलाम होते हुए जाते है। ये श्रद्वालु बाबा रामदेव के दर्शन बारिश के मौसम में यात्रा करते है। इसी को ध्यान में रखकर युवा समाजसेवी कचरू राठौड़ के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर रतलाम राममंदिर के समीप स्थित सिखवाल समाज द्वारा संचालित राम रसोंड़ा पर आज रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों को सीताफल, करंज, शीशम, खेर आदि वृक्ष के बीजों के पैकेट बांटे।

इनका आग्रह है कि इन यात्रियों के द्वारा यात्रा मार्ग पर खाली पडी जमीन पर बीज लगाये। भविष्य में ये बीज पौधे और पेड बनकर यात्रा मार्ग को हराभरा बनायेंगे। इस पहल का उद्देश्य यह है कि यह यात्रा धार्मिक के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ जाय। कचरू राठौर ने बताया कि उक्त अभियान को एक माह तक चलाया जावेगा।