News by – विवेक चौधरी
(www.newsindia365.com) अंचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे प्रदेश में बारिश अपने शबाब पर है। लेकिन अनेक स्थानों पर या तो अतिवृष्टि हो रही है या आने वाले समय के लिए चेतावनी जारी की गई है। मंदसौर, झाबुआ, भोपाल इत्यादि क्षेत्रों में बारिश अनवरत जारी है। बारिश ने महाराष्ट्र और गुजरात में भी हाहाकार मचा रखा है। पश्चिम रेलवे के बड़ौदा सूरत रेलखण्ड, मध्य रेलवे के मुंबई पुणे रेलखण्ड को बारिश ने बुरी तरह से प्रभावित किया है। अनेक ट्रैन निरस्त की गई है। जिससे रतलाम से गुजरने वाली भी अनेक ट्रैन शामिल है। (देखें चित्र) साथ भी रतलाम मंडल के मंदसौर जिले के सुवासरा स्टेशन के धंसे हुए हिस्से का भी चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश में मानसून की स्थिति देखते हुए आने वाले समय मे 29 ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सीहोर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, सीहोर जिलों के कई स्थानों पर वर्षा और अतिवर्षा की संभावना है।