चार पिस्टल एक राउंड के साथ कार सहित आरोपी गिरफ्तार, पहले से 18 से अधिक चल रहे केस

0

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश में चलाए जा रहा है ऑपरेशन “शिकंजा” के तहत सरवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से चार देसी पिस्टल सहित राउंड भी गिरफ्तार किए हैं।पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की सैलाना- बांसवाड़ा मेन रोड पर मुखबिर की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर सरवन थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, उप निरीक्षक जितेन्र्द चौहान, आरक्षक तूफान भूरिया सुरेंद्र सिंह गहलोत, सैनिक मनोहर बलसोरा ने रतलाम की ओर आ रही टाटा इंडिगो कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से चालक कैलाश चंद के पास में कार मे रखे 4 देसी पिस्टल 7.65 एमएम के मय मेग्जीन के पकड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अंतर राज्यीय है इस के विरुद्ध मंदसौर, प्रतापगढ़, रतलाम आदि जिलों में 2 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पकड़ा गया आरोपी कैलाश चंद पिता कमल मालवीय उम्र 50 साल निवासी लसूडिया ईला थाना दलौदा जिला मंदसौर है। पुलिस आज सैलाना कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जा रहा है सरवन पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।