पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया अभी भी मान रहे अपने आप को सांसद, सांसद लिख कर दे रहे गणेश चतुर्थी की बधाई

0
फेसबुक वाल से लिया गया स्क्रीनशॉट

News By- नीरज बरमेचा 

(www.newsindia365.com) रतलाम रतलाम झाबुआ से पूर्व सांसद रहे कांतिलाल भूरिया आज भी अपने को सांसद मानते हैं कुछ ऐसा ही आज उनकी फेसबुक पर देखने को और आया जब उन्होंने रतलाम झाबुआ अलीराजपुर की जनता को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी उनकी शुभकामना संदेश के साथ गणेश जी के फोटो के नीचे उन्होंने लिखा है कि कांतिलाल भूरिया सांसद रतलाम झाबुआ अलीराजपुर उनका यह फोटो फिर चर्चा का विषय बन गया है तथा लोगों को लग रहा है कि कांतिलाल भूरिया कमान अभी भी सांसद पद के लिए भटक रहा है उल्लेखनीय की झाबुआ में आप गुमान सिंह डामोर द्वारा सांसद बनने के पश्चात सीट छोड़ने के बाद विधानसभा के उपचुनाव होने हैं जिसमें कांतिलाल भूरिया अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं|

कांतिलाल भूरिया पहले भी कई बार चर्चाओं में रह चुके है जैसे रतलाम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एक दिन पहले पहुँच कर कर दिया दिया| अभी विगत दोनों चुनाव में झाबुआ विधानसभा सीट से इनके पुत्र विक्रांत भूरिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा वही दूसरी और लोकसभा चुनाव में ये खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए|