कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम फुलपगारे व कामिनी ठाकुर दल के साथ पहुंचे रात्रि गश्त पर

0

(www.newsindia365.com) कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर रतलाम-ग्रामीण एसडीएम प्रवीण फुलपगारे तथा सैलाना एसडीएम कामिनी ठाकुर अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त पर पहुंचे व्यवस्थाओं को चेक किया। इस दौरान आबकारी, श्रम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी उनके साथ थे।

Advt.

एसडीएम प्रवीण फुलपगारे तथा दल  द्वारा 3 अक्टूबर की रात्रि 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक विभिन्न निरीक्षण किए गए। सातरुंडा में देसीविदेशी मदिरा की दुकानें रात्रि 11:45 बजे तक खुली पाई जाने पर आरोप पत्र दिया गया। धराड़ टोल गेट का भी निरीक्षण किया। टोलगेट के 94 कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन नहीं पाए गए, इसके लिए प्रबंधक को समय दिया गया। निरीक्षण में अन्य व्यवस्थाएं सामान्य रूप से पाई गई।

सैलाना एसडीएम कामिनी ठाकुर द्वारा सैलाना से लेकर सरवन तक 4 ढाबों के निरीक्षण किए गए। इसमें अवैध रूप से  पाई गई 34 पाव देसी मदिरा तथा 43 विदेशी मदिरा बोतल बरामद की जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। ढाबों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग भी पाए गए, इनमें भी प्रकरण दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जिले में प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए सभी एसडीएम के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल गठित कर रात्रि गश्त के निर्देश दिए गए हैं।