केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ने किया ऑनलाईन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का उद्घाटन, चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन देगा पुरस्कार

0
  • क्रीड़ा भारती करेगी देशभर में आयोजन
  • चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन देगा पुरस्कार

रतलाम 11 अक्टूबर। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने प्रायोजक चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के दिल्ली कार्यालय पर शुक्रवार को दीप प्रज्जवलित कर ऑनलाईन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का शुभारंभ किया। यह परीक्षा 17 नवम्बर को देशभर में एक साथ आयोजित होगी। विजेताओं को फाउण्डेशन द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के शुभारंभ अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष फाउण्डेशन अध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप ने केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री  रिजीजू की अगवानी की। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने परीक्षा के फोल्डर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर रिजिजू ने कहा कि क्रीड़ा भारती का वर्तमान समय के लिए यह अनूठा कार्यक्रम है। इससे देशभर के बच्चों में जागृति आएगी।

राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष काश्यप ने कहा कि देशभर में किये गए सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि खेल के बारे में बच्चों को सामान्य जानकारी नहीं है। खेलों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती ने देशभर में ऑनलाईन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा आयोजित की है।

Advt.
काश्यप ने बताया कि ऑनलाईन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 17 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से आयोजित होगी जिसमें सभी विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्रतिभागियों को 30 मिनिट में 50 प्रश्नों के उत्तर देना होंगे। कार्यक्रम शुभारंभ के साथ ही आज से वेबसाईड प्रारंभ हो चुकी है जिस पर परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लोड किया गया है। क्रीड़ा भारती का देशभर के लगभग 450 जिलों में प्रभाव है जहां से लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने का अनुमान है, यदि 10 से 15 लाख लोग भी शामिल हुए तो फाउण्डेशन द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस परीक्षा के विजेताओं को चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा 1 लाख रुपए का पहला पुरस्कार, 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार, 11 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ 5 हजार का चतुर्थ पुरस्कार प्रत्येक राज्य में 1 दिया जाएगा