20 दिनों में एक जैसी दूसरी वारदात! जानिए कैसे मिल रही है पुलिस को चुनौती…

0

News By  – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक तरह की दूसरी वारदात मात्र 20 दिन में घट गई। जो पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने आ रही है। बुधवार को रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्र के बाजना थाना अंतर्गत बेड़दा के समीप एक वारदात घट गई। लूट का पैटर्न कुछ उसी तरह का रहा जैसा 20 दिन पहले रावटी क्षेत्र में एक लोन समूह के मैनेजर को लूटते के समय था। उल्लेखनीय है कि दोनों वारदात का इलाका आसपास का ही क्षेत्र हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अर्जुन पिता रघुनाथ सैनी बाँसवाड़ा (राजस्थान) जिले के दानपुर का निवासी होकर एक फायनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते है। बुधवार को रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में वसूली कर मोटर साईकिल से लौटते समय चंद्रगढ – बेड़दा मार्ग पर दो मोटर साईकिलों पर सवार चार बदमाशों ने उससे 70 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया। वारदात करते समय बदमाशों ने उसका पीछा किया और एक ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार नीचे गिरा दी। तभी दूसरी मोटर साईकिल पर सवार बदमाशों ने उसका बैग छिन लिया और भाग गए। फरियादी के बैग में 70 हजार रुपए और एक मोबाइल रखा था। बताया जा रहा है कि फरियादी के साथ बदमाशों ने बैग छिनने में मारपीट भी की हैं। वारदात के बाद फरियादी ने इसकी सूचना बाजना थाने पर जाकर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन शुरू कर दी है।

Advt.
पूर्व में भी हुई ऐसी ही वारदात

इससे मिलती जुलती वारदात 27 सितंबर को शिवगढ रावटी मार्ग पर हुई थी। जिसमें भी एक लोन समूह मैनेजर को मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया था। बदमाशों ने मैनेजर कृष्णकुमार पिता शांतिलाल, हालमुकाम शिवगढ़, रतलाम को चलती मोटर साईकिल से गिराकर तथा मारपीट कर उसका बैग छीनकर भाग गए थे। जिसमें लोन वसूली के लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये थे। वारदात की मैनेजर द्वारा रावटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसपर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। मात्र 20 दिनों में एक ही तरह को वारदात वो भी, जिले के एक ही आदिवासी क्षेत्र में होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। ये मामले पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने उभरे है।