कलेक्टर, एस पी ने रक्तदान करके मनाया, “दीपोत्सव में प्राणोत्सव”

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

  • कलेक्टर रूचिका चौहान ने रतलाम में दूसरी बार किया रक्तदान
  • प्रशासनिक अधिकारी में शिराली जैन एवं तपस्या परिहार ने पहली बार किया रक्तदान 
  • रक्तमित्र राजेश पुरोहित ने आज 100 वी बार किया रक्तदान
  • पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी किया रक्तदान 

(www.newsindia365.com) रतलाम। “दीपोत्सव पर प्राणोत्सव” के सन्देश के साथ जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रतलाम के जिला चिकित्सालय परिसर में जिला प्रशासन के आह्वान पर ‘आओ! इस दीपोत्सव मनाएं प्राणोत्सव, हम सब मिलकर रक्तदान से करें, हर घर रोशन’ के संदेश के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान माह के अंतर्गत रतलाम के जिला चिकित्सालय परिसर में जिला प्रशासन के माध्यम से आयोजित किया गया था। शिविर का उद्देश्य रक्तदान के जागरूकता और प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना था। शिविर में जिला प्रशासन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा सामाजिक संगठनों ने जुड़े व्यक्ति शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ रतलाम जिला कलेक्टर रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डा. आनंद चन्देलकर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर के बारे कलेक्टर रूचिका चौहान ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।  18 वर्ष से अधिक आयु के सामान्य रूप से स्वास्थ व्यक्ति जिला चिकित्सालय रतलाम में कभी भी उपस्थित होकर रक्तदान कर सकते हैं।

Advt.
रक्तदान शिविर में जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, सहायक कलेक्टर तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने रक्तदान किया। रक्तदान क्षेत्र में समाज सेवी राजेश पुरोहित ने 100 वीं बार रक्तदान किया। न्यूज इंडिया 365 के रतलाम ब्यूरों प्रमुख विवेक चौधरी, बंगाली समाज के सौमेन्द्र राय चौधरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रेडक्रास के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र गादिया, नीरज बरमेचा, समाज सेवी गोविन्द काकानी, लायन्स क्लब की सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, शिवगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक देवेंद्र वाघेला, कई सामाजिक कार्यकर्तागण, आरएमओ डा. रवि दिवेकर, जफर खान, आशीष चौरसिया, मीडिया प्रतिनिधिगण तथा नागरिकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने आभार व्यक्त किया।