नमकीन के पैकेट से निकला खिलौना बच्चे की आहार नली (गले) में फंसने से बच्चे की मौत

0

मध्यप्रदेश के नीमच में नमकीन के पैकेट से निकला खिलौना गले में फंसने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम रोहित बंजारा है। घटना तीन नवंबर की है। बच्चे के पिता ने बुधवार को पुलिस स्टेशन जाकर इसकी लिखित  शिकायत दर्ज करवाई।  डॉक्टर की रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे के मौत का कारण आहार नाल में बाहरी पदार्थ का फंसने के कारण सांस नहीं ले पाना बताया गया है। प्रशासन को जब इस घटना का पता चला तो उसने इस तरह के खाद्य पदार्थ बनाने वाले विश्वास फूड फर्म पर छापा मारा। यहां से नमकीन के 1800 पैकेट जब्त किए गए, इसके बाद इन्हें जलाकर नष्ट किया गया।
Advt.
टीम को ‘मैं भी चौकीदार, पीयूबीजी, मालामाल, कड़ी में कचौरी’ नाम की पैकिंग मिली। जिनके सैंपलों को जब्त कर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जा रहा हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्म संचालक कृष्णगोपाल विश्वास पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे के पिता शौकीन बंजारा ने शिकायत में बताया कि बच्चे के ऑपरेशन के दौरान खिलौने का आधा हिस्सा निकला और बाकी आधा गले में फंसा रहा गया। इस कारण ही बच्चे की मौत हो गई।