News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)
शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट के मद्देनजर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं आईसीएसई विद्यालयों सहित स्कूलों में समय परिवर्तित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से आठवीं तक कक्षाएं प्रातः 9:00 बजे के पूर्व एवं कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 8:30 बजे के पूर्व प्रारंभ नहीं की जाएंगी। आदेश 17 दिसंबर 2019 से प्रभावशील होगा।